
पीएम मोदी से मिले सीएम सीएम भजनलाल, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
Rajasthan News: नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम की दिल्ली में संसद भवन में पीएम से करीब 45 मिनट बातचीत हुई। इससे पहले सोमवार को वसुंधरा राजे ने पीएम से मुलाकात की थी।
Rajasthan News: राज्य की टॉप लीडरशिप से पीएम की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों नेताओं से राजस्थान की मौजूदा राजनीति को लेकर फीडबैक लिया है। इन मुलाकातों के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा बढ़ गई है।
Rajasthan News: इन मुलाकात को जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में आए वैक्यूम को भरने की कवायद से जोड़कर भी देखा जा रहा है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद प्रदेश से किसी भी बड़े पद पर कोई जाट चेहरा नहीं है।
Rajasthan News: ऐसे में आने वाले समय में जाट समुदाय को किस तरह से साधा जाए। उन्हें सत्ता और संगठन में किस तरह से एडजस्ट किया जाए। इन मुद्दों को लेकर भी पीएम की वसुंधरा और सीएम से चर्चा होना बताया जा रहा है।