Rajasthan News: सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने से अब तक 8 मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अब तक 8 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
Rajasthan News: एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने कहा कि लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। मरीज पहले से ही बहुत गंभीर हालत में थे। ज़्यादातर मरीज कोमा में थे। आग से निकलने वाले टॉक्सिक गैसों के कारण मरीजों की हालत और बिगड़ गई। उन्हें लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी।
Rajasthan News: हमने उन्हें निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। अनुराग धाकड़ ने बताया कि 6 मरीज हताहत हुए थे जबकि पांच अभी भी गंभीर हैं। मृतक मरीजों में से दो महिलाएं और चार पुरुष हैं। 24 लोगों को निकाला गया है, जिसमें 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 बगल वाले आईसीयू में थे।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A massive fire broke out in an ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, claiming the lives of six patients pic.twitter.com/CBM6vcTMfZ
— ANI (@ANI) October 5, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






