
राजस्थान सरकार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : तबादलों से प्रतिबंध हटा....
जयपुर: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए नए साल की शुरुआत बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है। प्रदेश सरकार ने लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अब बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने पर सहमति जताई गई।
अब 1 से 10 जनवरी तक के लिए सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे, सिवाय शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा/कॉलेज शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के। सरकार ने आदेश जारी करते हुए यह साफ किया कि इन विभागों में फिलहाल तबादलों पर रोक जारी रहेगी, क्योंकि शिक्षा विभाग में कुछ लंबित नीतिगत निर्णय हैं।
इस फैसले से अन्य विभागों के कर्मचारियों को राहत मिलेगी, खासकर उन कर्मचारियों को जो लंबे समय से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे थे। यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा जिनके लिए तबादला एक जरूरी कदम था।
गौरतलब है कि फरवरी में भजनलाल सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया था, लेकिन उस वक्त शिक्षा विभाग में कोई तबादला नहीं किया गया था। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादलों को टाल दिया था।
अब, नए आदेश के तहत कई कर्मचारी अपनी स्थानांतरण की मांग पूरी कर सकेंगे, जबकि शिक्षा विभाग में फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।