
Rajasthan Election 2024 Update : राजस्थान में 5 घंटे में 11.4 फीसदी मतदान
Reporter Rakesh Kumar Goswami
Rajasthan Election 2024 Update : धौलपुर –करौली–राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 5 घंटे में 11.4 फीसदी मतदान, सरानीखेड़ा पंचायत के राजोरा गांव में 4 घंटे किया चुनाव बहिष्कार
Rajasthan Election 2024 Update : धौलपुर जिले के 932 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी क्रिटिकल बूथों पर किया गया है सशस्त्र पुलिस बल को तैनात
: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के धौलपुर जिले में मतदान शुरू हो गया है।
शाम 6 बजे तक चलने वाले मतदान में धौलपुर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 8 लाख 84 हजार 360 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें 4 लाख 9 हजार 423 महिला मतदाता और 4 लाख 74 हजार 929 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
जिलेभर में 932 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्येक विधानसभा में 8-8 महिला प्रबंधित और दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सुबह 7:00 से ही सरानीखेड़ा पंचायत के राजोरा गांव के मतदाताओं ने करीब 4 घंटे किया चुनाव का बहिष्कार सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी देर समझाइए इसके बाद उसके बाद मतदान शुरू हुआ ।
जिलेभर में 288 क्रिटिकल मतदान बूथ भी बनाए गए हैं। जिन पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस से राज्य के पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव, भाजपा से इंदु देवी जाटव और बहुजन समाजवादी पार्टी से विक्रम सिंह सिसोदिया मैदान में है