
Rajasthan Crime News : कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट....
Rajasthan Crime News : जमीनी विवाद था, हत्या के बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा बेटा
बारां, दिलीप शाह
Rajasthan Crime News : बारां: 8 मई। राजस्थान के बारां शहर की नाकोड़ा कॉलोनी में एक कलयुगी बेटे ने देर रात अपने ही मां बाप पर धारदार हथियार से जानलेवा वार करके को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मां बाप को मारकर बेटा खुद ब खुद कोतवाली थाने पहुंचा
Rajasthan Crime News : और वारदात को अंजाम देने की सूचना दी।घटना की सूचना के बाद सुबह जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी, कोतवाली एसएचओ मौके पर पर पहुंचे और मोका ए वारदात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पड़ोसियों से भी जानकारी ली।
Rajasthan Crime News : प्रारंभिक तौर पर पुलिस सूत्रों के मुताबिक जमीनी विवाद में बेटे ने मां-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मर्डर से पहले उसने मां-बाप के साथ जमकर मारपीट भी की थी।
Rajasthan Crime News
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति प्रेम बिहारी गौतम और उनकी पत्नी देवकी बाई का मर्डर हुआ है। हत्या का आरोप बेटे गजेंद्र गौतम पर है। बताया गया है
Prayagraj Latest News : योगी को बकरा बनाकर काटने वाला खुद बन गया बकरा….वीडियो वायरल
कि मंगलवार देर रात को गजेंद्र ने पहले माता-पिता से मारपीट की, फिर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद उसने थाने में जाकर सरेंडर किया। पुलिस ने आरोपी बेटे को कस्टडी में लेकर पूछताछ की है।
पुलिस के अनुसार मृतक के दो बेटे हैं इनमें से बड़ा बेटा गजेंद्र है, जिसके साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे। वही छोटा बेटा भी बारां शहर में ही अलग मकान में रहता है। आरोपी का पिता से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार शाम तक आरोपी की पत्नी व बच्चे भी घर पर थे।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता था। इसके चलते हुए वे काफी परेशान रहते थे। मंगलवार शाम 7:00 बजे बुजुर्ग दंपत्ति अपनी बेटी के घर गए हुए थे। बेटी के घर से लौटने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.