Rajasthan Crime News
Rajasthan Crime News : डीग : अध्यापक ने पीट पीट के कर दी बच्चे की कमर और गाल लाल उतर पुस्तिका पर रोल व नाम नंबर नही लिखने को लेकर अध्यापक ने मासूम बालक को बेरहमी से पीटा
Ujjain MP Crime News : बच्चो के साथ आचार्यो द्वारा अप्राकृतिक कृत्य का मामला…देखें वीडियो
Rajasthan Crime News : छात्र के पिता साहुन ने कराया अध्यापक रामस्वरूप मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामला गांव हेवतका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ का है
Rajasthan Crime News : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेबतका के अध्यापक रामसरुप मीना ने कक्षा 3 के छात्र को इतना पीटा की छात्रा बेहोश हो गया जिसकी सूचना पाकर छात्र की मां स्कूल पहुंची तो उसका बच्चा बेहोश पड़ा मिला जिस छात्र की सिर्फ इतनी गलती थी
कि वह पेपर की उत्तर पुस्तिका में अपना नाम रोल नंबर नहीं लिख पाया जिससे नाराज होकर अध्यापक ने यह कृत्य किया और बच्चे को पीट पीट कर जख्मी कर दिया
Dholpur Rajasthan News : मित्तल कॉलोनी की समूची जमीन पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा…जानें पूरा मामला
छात्र अल्तमश की मां ने बताया की उसका पुत्र 3 कक्षा मे पड़ता है और वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था जब छात्र अल्तमश के द्वारा उत्तर पुस्तिका में अपना नाम और रोल नंबर नहीं लिखा गया तो अध्यापक रामस्वरूप मीणा ने छात्र अल्तमश के साथ लोहे की रोड से मारपीट कर दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.