
Rajasthan Big Accident News
Rajasthan Big Accident News : राजस्थान : एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार में आग लग गई और कार सवार एक ही परिवार के सात लोगों की जलकर मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार कार में एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे। मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे
Rajasthan Big Accident News : प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार सालासल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर घर लौट रहा था। ओवरटेक की कोशिश में कार ट्रक से टकरा गई । टक्कर के बाद एलपीजी कार में आग गई। आग इतनी जल्दी फैली की कार के अंदर बैठे लोगों को उतरने तक का मौका नही मिला और सवार 7 लोग जिंदा जल गए।
पुलिस के अनुसार कार सवार सभी लोग मेरठ के रहने वाले हैं । पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर सर्किल रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि आग में झुलसकर कार सवार 3 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई।