
Raja Shivaji : रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' के सेट पर बड़ा हादसा, नदी में डूबने से डांसर की मौत...
Raja Shivaji : मुंबई। अभिनेता-निर्देशक रितेश देशमुख की आगामी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। फिल्म की कोरियोग्राफी टीम से जुड़े 26 वर्षीय डांसर सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो दिन की तलाशी के बाद गुरुवार सुबह उनका शव बरामद किया गया।
Raja Shivaji : घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम सतारा जिले के संगम माहुली गांव में हुई, जहां कृष्णा और वेन्ना नदियों का संगम है। फिल्म की यूनिट वहां गाने की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ नदी के किनारे हाथ धोने गए और फिर तैरने के लिए गहरे पानी में उतर गए, लेकिन तेज धाराओं में बह गए।
Raja Shivaji : रातभर चला सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और स्थानीय निजी संगठनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा होने के कारण मंगलवार रात सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह दोबारा शुरू किया गया। पूरे दिन तलाशी के बाद भी सफलता नहीं मिली।
Raja Shivaji : शव गुरुवार सुबह मिला
गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस और बचाव दल को सौरभ का शव नदी से मिला। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raja Shivaji : ‘राजा शिवाजी’ फिल्म पर एक नजर
मराठा वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह बहुभाषी फिल्म मराठी और हिंदी में बन रही है। फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं और वे ही इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.