
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर: इंदौर में बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब शिलांग पुलिस कर रही है, वहीं राजा के परिजन उनके मोक्ष के लिए उज्जैन पहुंचे। शुक्रवार को सिद्धवट घाट पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी और भतीजे विधान ने नारायण बलि पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार ने राजा की आत्मा की शांति के लिए दस दिनों तक विधिपूर्वक पूजन, पिंडदान और मां शिप्रा में पिंड प्रवाहित कर सिद्धनाथ महादेव के दर्शन किए तथा दान-पुण्य किया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम पर चार अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा की हत्या का आरोप है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने कर दी है। चौंकाने वाली बात यह रही कि पूजन-अर्चन के दौरान सोनम का भाई गोविंद भी राजा के परिवार के साथ मौजूद रहा। गोविंद ने न केवल तर्पण में भाग लिया, बल्कि पूरा समय राजा के परिजनों के साथ बिताया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: मीडिया से बातचीत में गोविंद ने अपनी बहन सोनम की निंदा करते हुए कहा कि उसने परिवार और पूरे देश को बदनाम किया है। उन्होंने बताया कि सोनम काफी जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव की थी। यदि उन्हें सोनम और राजा के प्रेम-प्रसंग की जानकारी पहले होती, तो वह या तो दोनों की शादी करवा देते या उन्हें घर से भगा देते। गोविंद ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार ने सोनम पर शादी का कोई दबाव नहीं डाला था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: उन्होंने कहा कि अगर सोनम दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि यह अपराध माफ करने योग्य नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि वह शुरू से राजा के परिवार के साथ हैं और आगे भी उनका साथ निभाएंगे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।