
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हिरासत में मौजूद पांचों आरोपियों में राज कुशवाह को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जबकि सोनम ने उसका पूरा साथ दिया। बाकी तीन युवकों ने दोस्ती के नाम पर इस जघन्य अपराध में हिस्सा लिया। लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोनम और राज ने शादी से पहले दो ऐसे प्लान बनाए थे, जिनमें से एक भी कामयाब हो जाता तो शायद राजा की जान बच सकती थी।
Raja Raghuvanshi murder case : पुलिस के अनुसार, फरवरी में राज और सोनम ने पहला प्लान बनाया। वे एक ऐसी अंजान महिला को ढूंढना चाहते थे, जिसका चेहरा सोनम से मिलता-जुलता हो। उसकी हत्या कर शव को जला देते और सोनम की स्कूटी के पास छोड़ देते। इससे सबको लगता कि सोनम मर चुकी है। फिर दोनों कहीं भागकर शादी कर लेते। यह प्लान नाकाम रहा तो दूसरा प्लान बनाया गया। इसमें सोनम किसी पिकनिक स्थल पर पानी में डूबने का नाटक करती, जिससे लोग उसे मरा मान लेते। इसके बाद दोनों नई जिंदगी शुरू करते। यह प्लान भी फेल हो गया।
Raja Raghuvanshi murder case : आखिरकार, शादी से 11 दिन पहले राज, सोनम और उनके तीन दोस्तों ने एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की। जिसके बाद मेघालय में राजा की हत्या की साजिश रची गई। यह प्लान तो कामयाब रहा, लेकिन पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया। इस साजिश ने निर्दोष राजा की जान ले ली।
Raja Raghuvanshi murder case : सोनम के भाई गोविंद ने कहा, “मुझे राज और सोनम के अफेयर की कोई खबर नहीं थी। अगर पता होता तो मैं उनकी शादी करवा देता। सोनम ने जो किया, वह माफी के लायक नहीं। उसने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार किया।” गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार से रिश्ता निभाएगा और बहन को सजा दिलवाएगा।