
Raja Raghuvanshi Murder Case
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मामले की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस अब शिलांग लेकर जा रही है। गाजीपुर से गिरफ्तार की गई सोनम को पहले पटना के फुलवारी शरीफ थाने ले जाया गया, इसके बाद उसे कोलकाता और गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचाया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक सोनम सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह सनसनीखेज हत्या 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में कथित हनीमून ट्रिप के दौरान हुई थी, जबकि राजा का शव 2 जून को एक खाई में मिला।
Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। उसने हनीमून के बहाने राजा को शिलांग बुलाया, जहां पहले से तय योजना के तहत तीन भाड़े के हत्यारे – आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी – पहले ही मौजूद थे। इन तीनों ने खुद को मध्य प्रदेश का निवासी बताकर राजा का भरोसा जीता। बाद में सोहरा के एक सुनसान पार्किंग यार्ड में राजा की धारदार हथियार ‘डाओ’ से हत्या कर दी गई और शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: मामले में पुलिस को एक टूर गाइड की गवाही ने अहम मोड़ दिया। गाइड ने राजा और सोनम के साथ तीनों हत्यारों को देखा था। पुलिस का कहना है कि 23 मई को सोनम ने अपनी सास से आखिरी बार बात की थी, इसके बाद से दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए थे। जांच में यह भी पता चला कि सोनम ने गुवाहाटी के लिए टिकट तो बुक किए थे, लेकिन वापसी की कोई योजना नहीं बनाई थी, जो पहले से रची साजिश का संकेत था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राजा के सिर पर दो गहरे घाव और कई टूटी हड्डियों की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद मेघालय के स्थानीय सामाजिक संगठन CoMSO ने सोनम रघुवंशी के परिवार से सार्वजनिक माफी की मांग की है, उनका कहना है कि इस घटना से राज्य की छवि को गहरा आघात पहुंचा है।
Raja Raghuvanshi Murder Case: अब इस हत्याकांड की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं, और पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की उम्मीद की जा रही है। मामला अब केवल एक व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि सुनियोजित क्राइम की कहानी बन चुका है, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.