Raisen News
Raisen News : रायसेन : बेगमगंज के मरखेड़ा गुलाब गांव में दूषित खान पीन से करीब 60 लोग बीमार हो गए हैं. लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर प्रशासन ने गांव में आनन-फानन में अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की है.
साथ ही CMHO डॉ.दिनेश खत्री,SDM सौरभ मिश्रा CBMO डॉ.दिनेश गुप्ता और तहसीलदार एसआर देशमुख ने गांव का दौरा किया है. गांव में डॉक्टर तैनात किए गए हैं.
रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज के मरखेड़ा गुलाब गांव में कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते हड़कंप मच गया है गांव के करीब 60 लोग बीमार हैं प्रशासन का कहना है
Raisen News
कि 17 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. वही करीब 40 लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं।खबर मिलते ही प्रशासन ने गांव में अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था करने के साथ-साथ बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था की।
बेगमगंज Sdm सौरभ मिश्रा ने गांव का दौरा किया है। गांव के जल स्रोतों के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं.फिलहाल गांव में डॉक्टर तैनात किए गए हैं.
Pendra Breaking : शिवघाट नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत
जो बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों की तबियत का हालचाल जान रहे हैं. फिलहाल गांव में पानी की व्यवस्था के लिए अलग से टैंकर भेजे जा रहे हैं और गांव के साफ कुंओं और बोर से पानी की सप्लाई की जा रही है।
