Raisen Crime News : चलती बाइक पर पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला….

Raisen Crime News : चलती बाइक पर पत्नी ने पति पर किया चाकू से हमला....

Raisen Crime News :  रायसेन : रायसेन जिले की सिलवानी में पति पत्नी के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना सामने आई है जहां सुसराल से बाइक से लेकर आ रहे पति पर पत्नी ने चलती बाइक पर ही अचानक अपने पति की गर्दन पर चाकू से हमला कर

दिया। सूचना मिलने पर परिजन घायल युवक को गंभीर अवस्था में चिकित्सालयभर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर सिलवानी थाना प्रभारी डीपी सिंह स्टाफ के साथ सिविल हाॅस्पिटल पहुंचे और घायल अरूण केवट की रिपोर्ट पर

Raisen Crime News

प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपिया पत्नी संगीता केवट को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो संगीता केवट ने पुलिस को बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी उसके परिवार वालो ने जबरजस्ती

Gwalior News : नफरत के बाजार में भाईचारे की दुकान, मुस्लिम परिवार करवा रहा भागवत कथा, सनातन धर्म में है गहरी आस्था

शादी करा दी थी, वह शादी से खुश नहीं थी। घायल अरूण केवट की मां जानकी बाई ने बताया कि उसका बेटे का विवाह जुलाई माह में भडली नवमी पर बागडा तह. बाबई जिला नर्मदापुरम में हुआ था।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: