Gwalior News : नफरत के बाजार में भाईचारे की दुकान, मुस्लिम परिवार करवा रहा भागवत कथा, सनातन धर्म में है गहरी आस्था

Gwalior News : नफरत के बाजार में भाईचारे की दुकान, मुस्लिम परिवार करवा रहा भागवत कथा, सनातन धर्म में है गहरी आस्था

Gwalior News : डबरा : ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे में में एक मुस्लिम परिवार इंसानियत का पाठ पढ़ा रहा है, परिवार द्वारा एक सप्ताह की भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है.

सनातन धर्म में आस्था के चलते मुस्लिम परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजन कराए जाने को लेकर मुस्लिम परिवार की चारों ओर चर्चाएं हो रही हैं

आपने श्रीमद् भागवत कथा का होना तो कई जगह देखा होगा, भागवत कथा आपने सुनी भी कई जगह होगी, लेकिन ग्वालियर जिले के भितरवार के वार्ड न 15 शाशन हनुमान मंदिर पर जो भागवत कथा होने जा रही है

वह अपने आप में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस भागवत कथा को करवाने वाला एक मुस्लिम परिवार है जिनकी आस्था सनातन धर्म में है

यह परिवार उन लोगों के लिए नजीर भी है जो हिंदू मुस्लिम के बीच जाति की दीवार खड़ी करके समाज में अलगाव फैलाते हैं।

Gwalior News

वही पर बतादे की ग्वालियर जिले के भितरवार नगर परिषद के वार्ड न 15 के पार्षद सफीना फिरोज खान के द्वारा 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है

भागवत कथा विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. श्याम सुंदर पाराशर शास्त्री के मुख बिंद से की जाएगी। भितरवार नगर भक्ति के रंग में डूबने जा रहा है साथ ही इस पर एक रंग और भी है और वो रंग है

तेल कंपनियों का मुनाफा 15 बढ़ा, लेकिन ग्राहकों को राहत नहीं

गंगा जमुना तहजीब का, क्योंकि यहां पर श्रीमद् भागवत कथा का जो आयोजन होने जा रहा है इसको कराने वाले मुस्लिम समुदाय के वर्तमान पार्षद सफ़ीना फिरोज खान का परिवार है, यूं तो सफीना फिरोज खान मुस्लिम समुदाय से

See also  Chhattisgarh News : अपहरण एवं फिरौती की मांग करने वाले प्रेमी जोड़े का पर्दाफाश...

हैं लेकिन उनकी आस्था श्रद्धा भक्ति सनातन धर्म में है, फिरोज के मुताबिक फिरोज खान का झुकाव सनातन धर्म में उस समय हुआ जब उन्हें ख्वाब में भागवत कथा कराने का ख्वाव आया, उसके बाद से ही परिवार: धीरे-धीरे हनुमान मंदिर

में जाने लगा और हनुमान मंदिर का जीर्ण उद्धार भी इसी परिवार के द्वारा कराया गया, उसके बाद जहां भी भागवत कथा होती है फिरोज खान

और पूरा परिवार उस कथा को सुनने के लिए जाया करता था, उसके बाद फिरोज खान को ख्वाब में आया की भागवत कथा का आयोजन करें।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: