
Raipur Trunk Murder Case
Raipur Trunk Murder Case : रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुए सनसनीखेज किशोर पैकरा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। रायपुर क्राइम ब्रांच की तीन सदस्यीय टीम ने दोनों को विस्तारा फ्लाइट से मंगलवार शाम स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतारा, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें हिरासत में लिया गया। इस बीच, एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो इस हत्याकांड की पूर्व नियोजित साजिश को और पुख्ता करता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किशोर पैकरा 40 वर्ष, जो शारीरिक रूप से अक्षम था और व्हीलचेयर पर चलता था, की हत्या जमीन सौदे में 10 लाख रुपये के लेनदेन विवाद के चलते की गई। मोहदी गांव में किशोर की जमीन का सौदा अंकित उपाध्याय ने 50 लाख रुपये में कराया था, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये दिए गए। शेष 20 लाख में से 10 लाख की मांग करने पर अंकित और शिवानी ने उसकी हत्या की साजिश रची। किशोर की गला रेतकर हत्या की गई, और शव को लाल सूटकेस में सीमेंट भरकर स्टील ट्रंक में छिपाया गया, जिसे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
Raipur Trunk Murder Case : सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत-
जांच के दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें अंकित उपाध्याय और एक अन्य व्यक्ति इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की एक बिल्डिंग की लिफ्ट से स्टील ट्रंक को नीचे ले जाते दिखाई दे रहे हैं। यह वही ट्रंक था, जिसमें किशोर का शव छिपाया गया था। यह फुटेज हत्या की सोची-समझी साजिश और शव को ठिकाने लगाने की योजना को स्पष्ट करता है। इसके अलावा, ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ की मार्किंग और गोलबाजार पेटीलाइन के सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद की।