
Raipur South By-Election : रायपुर दक्षिण का दंगल.....
Raipur South By-Election : रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है…. इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा … वैसे तो रायपुर दक्षिण भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन कांग्रेस इस किले को भेदने जोर आजमाइश कर रहा हैं… बीजेपी और कांग्रेस दोनों के अपने-अपने दावे है…
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है….. साल 2008 में परिसीमन के बाद से हर बार यहां से बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव में जीत हासिल हुई, 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल को 17496 वोटों से हराया था…..
यहां पर पुरुष मतदाताओं की बात करें तो 129093 है और महिला मतदाताओं की बात करें 130804 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 51 है, जबकि कुल मतदाताओं की बात करें तो 259948 है…..
रायपुर दक्षिण सीट विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है….. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल यहां से लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं….. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी…..
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी यहां से मजबूत उम्मीदवार ही उतारेगी….. उपचुनाव 13 नवंबर को होने जा रहा है, जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को आयेगा..अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की निगाहें रायपुर दक्षिण के उपचुनाव पर है…
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारों के नाम तय कर हाईकमान के पास दिल्ली भेज दिया है…. बीजेपी के इंटरनल सर्वे में जो नाम सामने आए हैं उनमें संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता, अमित साहू और सुनील सोनी के नाम शामिल है….
इनमें बृजमोहन की पसंद पर मुहर लग सकती है……. वहीं दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस भी तैयारी में है। इस सीट पर कांग्रेस कभी नहीं जीती। इस बार पार्टी को उम्मीद ज्यादा है।
दक्षिण सीट से कांग्रेस के लगभग दर्जन भर नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी के लिए प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, एजाज़ ढेबर, सन्नी अग्रवाल और आकाश शर्मा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है
27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, आज से 20 अक्टूबर तक….
इसके लिए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है…. इसमें 6 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी दी गई है….
इनमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, और उधो राम वर्मा शामिल हैं…….
इसके साथ ही सामाजिक संगठनों का लामबंदी भी शुरू हो गया है… ब्राह्मण समाज ने आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर उनके समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग की है……
वहीं इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की जीत को लेकर अपने – अपने दावे है…बहरहाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है…
बीजेपी चाहेगी इस सीट पर उनकी अजेय बढ़त बरकरार रहें… वहीं कांग्रेस इसे फतह कर परचम लहराने की तैयारी कर रही है… अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का भरोसा जीतने में कौन कामयाब होता है…?
Check Webstories