
Raipur South Assembly by-election : BJP ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए फाइनल किये ये नाम : सूत्र
रायपुर : BJP ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए फाइनल किये ये नाम : सूत्र प्रत्याशी चयन को लेकर रविवार को हुई मंथन बैठक, Bjp से 6 नाम आये हैं शामिल, सुनील सोनी , सुभाष तिवारी , संजय श्रीवास्तव , मीनल चौबे , केदार गुप्ता , नन्दन जैन का नाम सबसे आगे, बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी रहब मौजूद, इन नामों के पैनल को भेजा जाएगा दिल्ली, बैठक में जातिगत समीकरण सहित जीत हार पर हुआ चर्चा,
रायपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों की एक सूची फाइनल कर दी है। यह निर्णय रविवार को हुई एक मंथन बैठक में लिया गया, जिसमें विभिन्न जातिगत समीकरणों और जीत-हार के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रत्याशी के नाम:
- सुनील सोनी
- सुभाष तिवारी
- संजय श्रीवास्तव
- मीनल चौबे
- केदार गुप्ता
- नन्दन जैन (सबसे आगे)
बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। इन नामों के पैनल को अब दिल्ली भेजा जाएगा, जहाँ पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।
Check Webstories