
Raipur Railway Station
Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोपी को बांधकर घसीट कर ले जाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही, रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान चारों अपराधियों पर कार्यवाही
रेलवे ने रायपुर स्टेशन के सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील किया ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित
रायपुर :दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः तीन 3:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने 1 आदमी की पिटाई की है और उसका पैर बांधकर घसीटने का विडियो वायरल होने पर तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर उक्त अमानवीय कृत्य करने वाले लड़को की जानकारी ली गयी जो सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे चारों आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।
आखिरकार उसके माता-पिता का पता लगा लिया गया पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा रायपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक तिवारी को स्टेशन के 04 वेंडरो द्वारा मारपीट गाली गालौच कर जान से मारने की धमकी देने
Raipur Railway Station
बाबत् लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध दर्ज किया गया। स्टेशन रायपुर के स्टाल वेंडर 1. अंकित मिश्रा, 2. आशुतोष पटेल, 3. सुनील शुक्ला, 4. बसंत प्रधान द्वारा घटना कारित करना पाया गया।
सभी आरोपियों को अपराध संख्या 48/24 बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया है. माननीय एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल का आदेश दिया गया।
Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में उभरा भारत
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है. विवरण हैं-
स्टाल सी1(प्लेटफ़ॉर्म -5,6 पर ) – सुनील शुक्ला
स्टाल ए4 (प्लेटफ़ॉर्म -1) – अंकित मिश्रा
स्टाल ए5(प्लेटफ़ॉर्म -1) – बसंत प्रधान
स्टाल ए5 – श्री. आशुतोष पटेल
इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.