
Raipur Railway Division
Raipur Railway Division : रायपुर : ऑनलाइन का जमाना है लोग घर बैठे अपनी।मनचाहे चीजें खरीद रहे हैं या ऑडर कर रहे हैं ऐसे में रेलवे भला कैसे पीछे रहेगा…जी हां रायपुर रेल मंडल नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है जिसके माध्यम से अब यात्री ऑनलाइन कुली बुकिंग कर सकेंगे…
इसके लिए रायपुर रेलवे एक ऐप डेवलप कर रही है जिसके माध्यम से यात्री ऑनलाइन कुली बुकिंग कर सकेंगे साथ ऑनलाइन ही रेट तय कर सकते हैं रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के ध्यान में रखते हुए नई
पहल की जा रही जिसके अंतर्गत यात्री घर बैठे एप्प पर कुली बुकिंग कर सकेंगे… जो कुली बुक हो जाएगा वह रेलवे स्टेशन पर समय से उपलब्ध मिलेगा इससे यात्रियों की यात्रा व्यवस्थित और सुगम हो सकेगा साथ ही अवेध वसूली पर भी लगाम लगेगा… उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था बहुत जल्द रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगी….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.