Raipur Police Meeting : रायपुर। नए साल के जश्न को लेकर राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम, सिविल लाइन में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह मौजूद रहे। उनके साथ जिले के सभी थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी भी शामिल हुए।
Raipur Police Meeting : बैठक में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों, इवेंट्स और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। आईजी और एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था, अपराध या हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Raipur Police Meeting : पेंडिंग अपराध पर दिखाई सख्ती
क्राइम मीटिंग के दौरान पेंडिंग अपराधों की समीक्षा की गई। जिन थाना क्षेत्रों में पुराने मामले लंबित पाए गए, वहां के थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई गई और जल्द से जल्द मामलों के निपटारे के निर्देश दिए गए।
Raipur Police Meeting : होटल-क्लब और फार्म हाउस पर रहेगी कड़ी नजर
पुलिस ने बताया कि नए साल पर होटल, क्लब, फार्म हाउस और निजी पार्टियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थानों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। सड़कों पर भी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाने, मारपीट और अन्य अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
Raipur Police Meeting : सुरक्षा के लिए तैयार की गई रणनीति
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग रणनीतियां तय कीं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर संवेदनशील स्थान पर पर्याप्त बल तैनात किया जाए और किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस ने आम नागरिकों से भी नए साल का जश्न शांति और सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की है।
