
31 जनवरी की मध्य रात्रि गौसेवकों ने गौमाता को बांधा रेडियम पट्टा
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
31 जनवरी की मध्य रात्रि गौसेवकों ने गौमाता को बांधा रेडियम पट्टा
रायपुर : 31 दिसंबर की रात जहां कुछ युवा अंग्रेजी नव वर्ष के जश्न में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ जागरूक युवा एक अनूठी पहल में जुटे थे। नव वर्ष के आगमन पर जहां लोग नशे की हालत में सड़कों पर मस्ती कर रहे थे, वहीं ये युवा समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे थे। रायपुर के विभिन्न स्थानों पर, ये युवा गौ माता की सुरक्षा के लिए सड़क पर बैठे गौवंश को रेडियम पट्टियां बांधने का काम कर रहे थे, ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इन युवाओं का मानना है कि रात के समय सड़क पर बैठी गौ माता से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें न केवल जानमाल की हानि होती है, बल्कि गौ माता को भी गंभीर चोटें आती हैं। इसके कारण कई बार सड़कों पर अनचाहे हादसे होते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है।
इस पुनीत कार्य में शामिल हुए विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक हितेश साहू, बागेश्वर धाम सरकार से दीक्षा प्राप्त पं. श्रीराम जोशी जी महराज, यश शुक्ला, जीतू साहू, दया बाकरे, नूतन साहू, कृष्ण निषाद, भीम साहू, हिरेंद्र साहू, प्रशांत जगत, ओम प्रकाश सहित कई अन्य युवा साथी।
इन युवा कार्यकर्ताओं ने इस सेवा कार्य के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें अपनी संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ाते हुए, समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे समय में जब पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, हम अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकते।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.