![Raipur News : हुक्का सप्लाई का खेल खत्म, पान दुकान संचालक और मालिक गिरफ्तार, लाखों रूपए का सामान जब्त...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Raipur-News-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%B2-%E0%A4%96%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AE-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%95-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A4%8F-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A4.webp?fit=600%2C397&ssl=1)
Raipur News : हुक्का सप्लाई का खेल खत्म, पान दुकान संचालक और मालिक गिरफ्तार, लाखों रूपए का सामान जब्त...
Raipur News : रायपुर। शहर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक पान दुकान से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री बेचने और स्टोर करने का मामला सामने आया है। एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने अरिहंत कॉम्प्लेक्स में स्थित पान स्टोरी नामक दुकान पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुकान के संचालक अफसर अली और मालिक अनुराग मंधानी शामिल हैं।
Raipur News : छापे के दौरान पुलिस ने दुकान से हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, फ्लेवर, तंबाकू और अन्य सामग्री जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्यिक उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 और संशोधन अधिनियम, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Raipur News : पुलिस ने कैसे पकड़ा?
एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि पान स्टोरी नामक दुकान में प्रतिबंधित हुक्का सामग्री बेची जा रही है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के निर्देश पर संयुक्त टीम ने छापा मारा।
Raipur News : छापे के दौरान दुकान में मौजूद अफसर अली और अनुराग मंधानी ने अपराध कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी अनुराग मंधानी पहले भी अवैध हुक्का बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। वह वर्ष 2024 में थाना गोलबाजार से जेल निरुद्ध भी रह चुका है। इस बार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.