Raipur News : ईद-उल-फितर की खुशियों में झूम उठा शहर, रायपुर में हुआ चांद का दीदार...
रायपुर। Raipur News : रमजान के 29वें रोजे का चांद नजर आते ही राजधानी रायपुर में ईद-उल-फितर मनाने की तैयारियां तेज हो गईं। चांद की पुष्टि होते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई, सेवइयों और मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Raipur News : सुबह अदा की जाएगी ईद की विशेष नमाज
रायपुर की 50 से अधिक मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी। रविवार को रमजान के आखिरी दिन अलविदा माहे रमजान का खुत्बा पढ़ा गया, जिसमें रोजेदारों ने पूरे माह की इबादतों और रोजों को अलविदा कहा।
Raipur News : बाजारों में देर रात तक रही रौनक
ईद का चांद नजर आते ही घरों में खास पकवानों की तैयारी शुरू हो गई। सेवइयों, मिठाइयों और नए कपड़ों की खरीदारी के लिए बाजारों में देर रात तक भीड़ रही। पूरे शहर में उत्साह और भाईचारे का माहौल बना हुआ है।
ईद के दिन रायपुर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी और अमन-चैन की दुआ मांगी जाएगी।






