
Raipur News बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान...वीडियो
Raipur News : रायपुर : रायपुर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस नेता चरण दास महंत के बयान पर पलटवार किया है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सूखे नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया है
और नकली होलोग्राम के माध्यम से नकली शराब बेची है। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि से हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ है, और बीजेपी इस समस्या को ठीक करने का वादा करती है।
गुप्ता ने महंत के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का बोलबाला रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी और जनता के हित में उचित कदम उठाएगी।