देर रात निकले एसएसपी ने किया प्रमुख थानों का निरक्षण।थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस और सिविल लाइन थाना,पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट्स का निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा खुली बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की गई. समय से अधिक देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स को टीम ने चेक किया।
होटल और रेस्टोरेंट्स, जिनमें फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज शामिल हैं.इस सभी के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक गतिविधियों पर थाने लाकर उनके खिलाफ कार्रवाई किया गया। कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाइन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहें.
