
Raipur News:
Raipur News: रायपुर। सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा रविवार 20 जुलाई को दलदल सिवनी स्थित वेंकटेश स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन की प्रदेश सचिव अर्चना दीवान ने जनकल्याण हेतु आयोजित इस शिविर के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि संगठन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण मानव समाज को लाभान्वित करने की श्रृंखला के अंतर्गत आज नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, नेत्र परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का एक दिवसीय आयोजन हुआ. शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद एवं एम आई सी सदस्य खेम कुमार सेन द्वारा किया गया. संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पं.शैलेन्द्र रिछारिया ने चिकित्सा शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आज के इस आयोजन में शिशु रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र परीक्षण से संबंधित कुल 140 मरीज़ों की जांच की गई, इसके अलावा 14 रक्तदाताओं द्वारा शिविर पहुँचकर रक्तदान किया गया. शिविर में मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न साधारण रोगों के लिये नि:शुल्क दवा भी दी गई. इस आयोजन में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.केतन शाह, शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ डा.सौमित्र सिंह, होम्योपैथ डा. शोभना तिवारी, फिजियोथेरेपिस्ट डा.खगेश देवांगन सहित सिटी ब्लड बैंक, साई बाबा नेत्र चिकित्सालय द्वारा सेवा प्रदान की गई. शिविर के समापन में आये हुये चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सा सहयोगियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस आयोजन में पं.संजय शर्मा, कालिंदी उपाध्याय, अमिता मिश्रा, पं.दीपक शुक्ला, पं.विवेक दुबे, संध्या उपाध्याय, प्रीति तिवारी, पं.श्रीकांत तिवारी, पं.विजय पांडेय, पं.चक्रेश तिवारी, पं.गौरव मिश्रा, पं.गौरव दुबे, पं.रमन दुबे, पं.कार्तिक तिवारी एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.