
Raipur News : लुटेरी दुल्हन का खुलासा, 8 साल में की 5 शादियां, जेवर-नकदी लूटकर हो जाती थी फरार...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur News : लुटेरी दुल्हन का खुलासा, 8 साल में की 5 शादियां, जेवर-नकदी लूटकर हो जाती थी फरार...
रायपुर: Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। मुजगहन थाना पुलिस ने एक महिला और उसकी मां को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठग रही थीं। पूजा उर्फ गीतांजली देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन ने 2015 से 2023 के बीच पांच शादियां कीं और हर बार गहने-नकदी लूटकर फरार हो जाती थीं। अब छठी शादी की तैयारी कर रही थीं, लेकिन एक पीड़ित पति की शिकायत से इनका भंडाफोड़ हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर मां-बेटी को हिरासत में लिया।
Raipur News : शातिर ठगों का प्लान: शादी, विश्वास, फिर ठगी
पूजा और उसकी मां का तरीका बेहद शातिर था। वह सोशल मीडिया और मैरिज ग्रुप्स पर बायोडाटा भेजकर शिकार तलाशती थी। शादी के बाद ससुराल में कम समय बिताती और पति का विश्वास जीतकर बैंक लॉकर से जेवर निकालती। फिर यह गहने अपनी मां को सौंप देती थी। इसके बाद झूठे दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।
Raipur News : चार पति पहुंचे थाने, मचा हंगामा
गिरफ्तारी के दौरान मुजगहन थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जब पूजा के चार पति एक साथ वहां पहुंचे। उमेश, पुरुषोत्तम, लोकनाथ समेत कई पीड़ितों ने बताया कि पूजा ने शादी के बाद सभी को ठगा और जेवर-नकदी लेकर फरार हो गई। पुरुषोत्तम ने तो 2016 का मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस को दिखाया।
Raipur News : लूट का संगठित मॉडल
पूजा और उसकी मां आरंग क्षेत्र की रहने वाली हैं और दोनों सुनियोजित तरीके से ठगी का खेल खेलती थीं। शादी के बाद विवाद खड़ा कर पूजा घर से निकलती और गहने-नकदी लेकर फरार हो जाती। दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने की धमकी देकर पीड़ित को चुप करा दिया जाता था। पुलिस को शक है कि इस जोड़ी ने कई और लोगों को शिकार बनाया है। अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।