
Raipur News: मार्च के आखिरी सप्ताह में रजिस्ट्री का सर्वर ठप, करोड़ों की रजिस्ट्रियां अटकी, परेशान होकर लौट रहे लोग...
रायपुर : Raipur News: राजधानी रायपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले जमीन पंजीयन कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह में सर्वर जाम होने के कारण रजिस्ट्री की प्रक्रिया बाधित हो रही है। बार-बार सर्वर डाउन होने से लोग बिना रजिस्ट्री कराए ही लौटने को मजबूर हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
Raipur News: अधिकारियों ने बताए तकनीकी कारण
जब लोगों ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत की, तो उन्होंने इसे एनआईसी पुणे स्थित मुख्य सर्वर की खराबी बताया और इसे ठीक करने में असमर्थता जताई। इस मुद्दे पर रजिस्ट्री ऑफिस में वकीलों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
Raipur News: प्रदेशभर में अटकी करोड़ों की रजिस्ट्रियां
रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में सर्वर जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे प्रतिदिन 200 करोड़ रुपये से अधिक की रजिस्ट्रियां प्रभावित हो रही हैं। अफसरों द्वारा सर्वर सुधारने के प्रयासों के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकल पा रहा है, जिससे पंजीयन कार्य प्रभावित हो रहा है।
Raipur News: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे दफ्तर
सरकार ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए 29, 30 और 31 मार्च को सरकारी छुट्टियों के बावजूद पंजीयन दफ्तर खोलने का फैसला लिया है। हालांकि, सर्वर की समस्या बनी रही तो यह राहत भी बेकार साबित हो सकती है और सरकार अपने निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगी।