
Raipur News :
Raipur News : रायपुर। राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में कंपनी को बड़ा झटका लगा है। मेडिकल कॉलेज रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद कंपनी का ठेका निरस्त करने की अनुशंसा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को भेजी गई है।
Raipur News : घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने कॉल मी सर्विस कंपनी को नोटिस जारी किया था। कंपनी से जवाब प्राप्त होने के बाद जांच में पाया गया कि कंपनी के कर्मचारियों, विशेष रूप से राजकुमार बोथरा के अधीन काम करने वाले बाउंसरों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया। इस आधार पर ठेका निरस्त करने की सिफारिश की गई है। साथ ही, दुर्व्यवहार में शामिल चारों बाउंसरों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।
Raipur News : डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना और हिंसक व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई अस्पताल परिसर में सुरक्षित और पारदर्शी माहौल बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मामले की जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी के खिलाफ पहले भी कर्मचारियों के शोषण और अनुचित व्यवहार की शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने भी उठाया था।
Raipur News : अस्पताल प्रशासन ने आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेजकर ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नीतियां और निगरानी तंत्र लागू करने की योजना बनाई जा रही है।