Raipur News
Raipur News: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन का लोकार्पण भी शामिल है, जो पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस नई रेल सेवा के शुरू होने से नवा रायपुर आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
Raipur News: रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभनपुर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस मेमू ट्रेन के शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए आवागमन और भी आसान हो जाएगा।
Raipur News: यह ट्रेन 31 मार्च से नियमित रूप से चलेगी और सुबह-शाम के समय संचालित होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन का किराया बेहद किफायती रखा गया है, जो मात्र 10 रुपये होगा। इससे क्षेत्रवासियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।






