Raipur News: पंचायत सचिवों की हड़ताल खत्म, डिप्टी सीएम विजय शर्मा से वार्ता के बाद लिया निर्णय...
Raipur News: रायपुर। शासकीयकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बीते 32 दिनों से राज्यभर में आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कोमल निषाद ने जानकारी दी कि उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा के साथ चार दिनों तक चली सकारात्मक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है।
Raipur News: इस दौरान पंचायत सचिव राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरने पर डटे हुए थे और 28 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की तैयारी में थे। हालांकि, सरकार के आश्वासनों के बाद आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

Raipur News: सरकार द्वारा जारी आश्वासन के अनुसार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित समिति जनवरी 2026 तक अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिस आधार पर पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के लिए नई मार्गदर्शिका भी जारी की जाएगी।

Raipur News: इसके अलावा, सरकार ने 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सचिवों के वेतन सत्यापन में आ रही विसंगतियों को दूर करने और हड़ताल अवधि का रुका हुआ वेतन स्वीकृत करने का भी भरोसा दिलाया है।






