Raipur News
Raipur News : रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर को अलग तहसील के रूप में गठित करने का प्रस्ताव सामने आया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई।
Raipur News : प्रस्ताव के अनुसार रायपुर जिले की मौजूदा तहसीलों- रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर की सीमाओं में आंशिक बदलाव करते हुए नवा रायपुर अटल नगर तहसील का गठन किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों की अवधि तक आम नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।

Raipur News : यदि कोई नागरिक इस प्रस्ताव पर अपनी राय देना चाहता है तो वह सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर अटल नगर को लिखित रूप में अपना पक्ष भेज सकता है।
Raipur News : प्रस्तावित तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे, जिनके अंतर्गत 20 पटवारी हल्के और 39 गांव आएंगे। इन गांवों में पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 कांदुल क्षेत्र के गांव शामिल हैं।

Raipur News : नई तहसील की भौगोलिक सीमाएं भी तय की गई हैं। इसके उत्तर में मंदिर हसौद तहसील, दक्षिण में अभनपुर, पूर्व में गोबरा नवापारा और पश्चिम में रायपुर तहसील स्थित होगी।
Raipur News : सरकार का मानना है कि नई तहसील के गठन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय नागरिकों को राजस्व व अन्य सरकारी सेवाएं अपने नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी। 60 दिनों की अवधि में प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






