Raipur News: टैक्स बकायादारों पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई गोडाउन सील...
रायपुर: नगर निगम ने टैक्स बकायादारों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को जोन 10 राजस्व विभाग की टीम ने जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में बड़े बकायादारों पर सख्त कदम उठाए। लंबे समय से बकाया राशि जमा न करने वाले व्यवसायियों के संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
देवपुरी क्षेत्र में चला अभियान जोन 10 के सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि यह अभियान वार्ड नंबर 53 के देवपुरी क्षेत्र में चलाया गया। इसमें अनूप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और एकता अग्रवाल जैसे ट्रैक्टर डीलर व्यवसायियों के साथ-साथ नवीन सिंघानिया, नीतू, उर्मिला, राजकुमार और प्रवीण पर भी कार्रवाई की गई। इन सभी पर वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 32 लाख 94 हजार 675 रुपये का बकाया था। कई बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान न होने पर उनके 5 गोडाउन को सील कर दिया गया।
अन्य व्यवसायियों पर भी हुई कार्रवाई इसके अलावा, हरीश अग्रवाल और हरिनारायण अग्रवाल की टाइल्स फैक्ट्री टिसाफऱ, सचिन इंटरप्राइजेस और जलाराम इंटरप्राइजेस की खिलौना फैक्ट्री पर भी बकाया राशि जमा न करने के चलते तालाबंदी की गई।
नगर निगम का कहना है कि यह कार्रवाई बकायादारों को नियमित भुगतान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत किया जा सके।






