
Raipur News: बूढ़ा तालाब पर बन रही चौपाटी पर विवाद, मेयर ने जताई आपत्ति...
रायपुर। रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने बूढ़ा तालाब में चल रहे चौपाटी निर्माण कार्य का कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और पर्यटन विभाग व टूरिज्म बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप, एमआईसी मेंबर मनोज वर्मा और वार्ड पार्षद मुरली शर्मा भी मौजूद रहे। मीनल चौबे ने इसे शहर की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करार देते हुए तत्काल योजना की समीक्षा की मांग की।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बूढ़ा तालाब को टूरिज्म बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया है। इसके तहत एजेंसी द्वारा चौपाटी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पाथवे तोड़ दिया गया है और पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एजेंसी तालाब की ऐतिहासिक महत्ता को खत्म कर इसे व्यावसायिक केंद्र बना रही है।
सबसे ज्यादा विवाद चौपाटी में शराब बिक्री की अनुमति को लेकर है। विरोध करने वालों का कहना है कि इससे न केवल तालाब की सांस्कृतिक पहचान को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि आसपास के शैक्षणिक संस्थानों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
मेयर मीनल चौबे ने कहा, “पर्यटन विभाग का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण होना चाहिए, न कि उनका व्यवसायीकरण। यहां मनमानी की आशंका है।” उन्होंने दानी गर्ल्स स्कूल की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल पर भी चिंता जताई, क्योंकि स्कूल चौपाटी के पास स्थित है। उन्होंने कहा कि इस योजना की पुनर्समीक्षा कर बूढ़ा तालाब की पारंपरिक पहचान को संरक्षित रखा जाना चाहिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.