
Raipur News
Raipur News : रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे ने हाल ही में इज़रायल की अपनी यात्रा को एक अविस्मरणीय और जीवन बदलने वाला अनुभव बताया है। इस यात्रा ने उन्हें न केवल तकनीकी नवाचारों और सांस्कृतिक समृद्धि से परिचित कराया, बल्कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में मानवीय लचीलापन और सामुदायिक भावना को भी करीब से देखने का अवसर प्रदान किया। महापौर ने इस यात्रा के लिए भारत सरकार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर की जनता का आभार व्यक्त किया।
महापौर मीनल चौबे ने बताया कि इज़रायल की यात्रा एक साहसिक निर्णय था, खासकर वर्तमान युद्ध के माहौल में। उन्होंने इज़रायल के म्यूनिसिपल कॉर्पाेरेशन और मुनि एक्सपो में प्रदर्शित अत्याधुनिक तकनीकों को देखकर तकनीकी उन्नति के नए आयामों को समझा। इज़रायल के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, अमेरिकी राजदूत और स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों के संबोधन ने आपातकालीन प्रबंधन और सामुदायिक विकास में उनके प्रयासों को रेखांकित किया। यह देखकर प्रभावित हुईं कि कैसे युद्ध के बीच भी इज़रायल नागरिकों के जीवन को सामान्य बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
यात्रा के दौरान जेरूसलम के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण और होलोकॉस्ट म्यूजियम का दौरा उनके लिए भावनात्मक रूप से गहरा अनुभव रहा। 7 अक्टूबर 2023 के आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात और उनके संघर्षों को सुनकर उन्होंने मानवीय संवेदनशीलता को और गहराई से महसूस किया। डेड सी का अनुभव इस यात्रा में शांति का एक पल प्रदान करने वाला रहा। इज़रायल में रहने वाले भारतीय समुदाय से बातचीत ने उन्हें वहां की चुनौतियों और अवसरों को समझने में मदद की।
महापौर ने इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, इज़रायल में भारतीय दूतावास, राजदूत जे.पी. सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस मोहित और आराधिका, साथ ही यात्रा कोऑर्डिनेटर सारा लिओस्की और इज़रायल दूतावास की सराहना की। उन्होंने इस अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विशेष आभार व्यक्त किया।
श्रीमती चौबे ने कहा, यह यात्रा केवल एक दौरा नहीं थी, बल्कि ज्ञान और अनुभव का एक भंडार थी, जो मेरे साथ जीवन भर रहेगा। रायपुर की जनता के विश्वास ने मुझे छत्तीसगढ़ और भारतीयता का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्रदान किया। उन्होंने घोषणा की कि वे सोमवार 21 जुलाई से पुनः जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी और इस यात्रा से प्राप्त अनुभवों को रायपुर के विकास में लागू करने का प्रयास करेंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.