
Raipur News : करबला तालाब को मिलेगा नया नाम और नया लुक, शहर को मिलेगा नया आकर्षण केंद्र
Raipur News : रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 38, स्वामी आत्मानंद वार्ड में सोमवार को संध्या 4 बजे 2.89 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
Raipur News : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने करबला तालाब के सौंदर्यीकरण की बड़ी योजना की जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि तालाब को मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय जनता की मांग है कि इस तालाब का नाम स्वामी आत्मानंद के नाम पर रखा जाए, जिसे उन्होंने पूर्ण समर्थन देते हुए नगर निगम के महापौर, सभापति एवं अन्य पदाधिकारियों से इसे शीघ्र क्रियान्वित करने का अनुरोध किया।
Raipur News : मूणत ने बताया कि तालाब में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शानदार पाथवे, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड, योग भवन और ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को मॉर्निंग वॉक और स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे का आधा अतिक्रमण हटा दिया गया है, और शेष अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Raipur News : इस दौरान विधायक मूणत ने यह भी जानकारी दी कि जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप जीई रोड स्थित राजकुमार कॉलेज के सामने से शराब दुकान को हटा दिया गया है। इस निर्णय के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।
Raipur News : कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल छगन चौबे ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम रायपुर शिक्षा, स्वच्छता, अधोसंरचना एवं नागरिक सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए कृतसंकल्पित है और यह कार्य पार्षदों, निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संभव हो रहा है।
Raipur News : विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि निगम ने प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों की योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारने की ठोस पहल की है और आने वाले समय में जनता को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
Raipur News : इस अवसर पर लोक कार्य विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन-07 की अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, वार्ड-38 के पार्षद आनंद अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त विश्वदीप प्रफुल विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Raipur News : अन्य प्रमुख उपस्थिति में सत्यम दुवा, ओंकार बैस, अशोक पाण्डेय, गोवर्धन खंडेलवाल, बजरंग खंडेलवाल, गोपी साहू, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, अंबर अग्रवाल, बी. श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, विनय जैन, चैतन्य टावरी, विशेष शाह, गुड्डा तिवारी, गज्जू साहू, परमिला साहू, रामहिन कुर्रे, राजेश देवांगन, सोहन लाल साहू, भोला साहू, अमन ठाकुर, राधिका साहू, कृष्णा भारती, विशाल पाण्डेय, गायत्री सुनील चंद्राकर, आशु चंद्रवंशी, अर्जुन यादव, सुमन अशोक पाण्डेय, मीना ठाकुर, महेंद्र औसर, खेमलाल सेन, अखिलेश कश्यप, सनत बेस, पवन केसरवानी और आशीष अग्रवाल जैसे अनेक गणमान्य नागरिकों की भागीदारी रही।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.