
पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ जांच शुरू....
Raipur News : रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी केके श्रीवास्तव के खिलाफ महादेव सट्टा और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में जांच शुरू की गई है। श्रीवास्तव पर आरोप है
कि वे फर्जी कंपनियों के माध्यम से विदेशी खातों में धन भेजने में संलिप्त हैं, जो नेताओं की अवैध कमाई को सफेद करने में मदद करते थे।
हाल ही में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने रावत एसोसिएट्स को धोखा देकर 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। इसके बाद नई ECIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज होने के बाद जांच
प्रक्रिया शुरू की गई है।जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि श्रीवास्तव ने किस प्रकार से इन फर्जी कंपनियों का उपयोग किया और इस मामले में अन्य संभावित संलिप्तताओं का भी पता लगाया जाएगा।