Raipur News: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की टीमें राहत कार्य में जुटीं...
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित भीमसरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। यह घटना उरला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, लेकिन आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
Raipur News: तेजी से फैली आग, लाखों का नुकसान
फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। दमकल विभाग की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं ताकि आग को नियंत्रित किया जा सके और आसपास के इलाकों में इसका असर न पड़े।
Raipur News: कोई हताहत नहीं, प्रशासन जुटा जांच में
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उरला पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल प्रशासन आग लगने के कारणों की गहन जांच कर रहा है। दमकल विभाग का कहना है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।






