
Raipur News : राज्यपाल रमेन डेका ने मेधावी विद्यार्थियों को राजभवन में किया सम्मानित, दिए मेडल और 5,000 रुपये...
Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शिक्षा और मेहनत की सफलता को सलाम किया गया, जब जिले के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को राजभवन में विशेष समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने छात्रों को मेडल, स्मृति चिन्ह और ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Raipur News : समारोह के दौरान राज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और समर्पण की अहमियत समझाई। उन्होंने कहा, “आपके सामने भविष्य की असीम संभावनाएं हैं। जिस भी क्षेत्र में आप करियर बनाना चाहें, उसमें पूरी लगन और निष्ठा से आगे बढ़ें। जीवन में सफलता के लिए पढ़ाई के साथ-साथ योग, ध्यान और खेलकूद को भी अपनाएं। अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करें, और सामाजिक जिम्मेदारी का भी बोध रखें।”
Raipur News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने शिक्षा को उज्ज्वल भविष्य की नींव बताते हुए कहा, “आपकी मेहनत से केवल आपका नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन होगा। अपने ज्ञान और कर्तव्यबोध से समाज और देश के विकास में योगदान दें।”
Raipur News : सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं से साई संजना, नमन कुमार ठाकुर, केतन साहू, खुशबू सेन, पूर्वी साहू, महक, राम सोनी, नेहा चक्रधारी, काव्या वर्मा, दिव्या तिवारी और चित्रांश देवांगन शामिल रहे। वहीं कक्षा 12वीं से पल्लवी वर्मा, रूचिका साहू, कीर्ति यादव, रूची कल्यानी और भूमिका देवांगन को सम्मानित किया गया।
Raipur News : इस सम्मान समारोह ने न केवल छात्रों को प्रोत्साहित किया, बल्कि शिक्षा के महत्व को भी एक बार फिर रेखांकित किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्साह और गर्व का वातावरण देखने को मिला।