Raipur News : ठेकेदार की मनमानी...यात्री को हो रहें परेशान...
Raipur News : रायपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है चाहे वह पार्किंग हो, सुरक्षा व्यवस्था या फिर साफ सफाई क्यों न हो व्यवस्था बिगड़ गई है…कुछ महीना पहले ही स्टेशन पर नई पार्किंग की व्यवस्था शुरू की गई थी.. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने कड़े नियम लागू करने की बात कही थी… लेकिन यह व्यवस्था अभी भी पूरी तरीके से सुधर नहीं पाया है…बल्कि ओर भी खराब हो गया है.. एशियन न्यूज़ ने जब रेलवे स्टेशन पर पार्किंग और साफ सफाई को लेकर पड़ताल किया तो कई अनियमिताएं सामने आई… पार्किंग के ठेकेदार यात्रियों से दोगुना पैसे वसूल रहे हैं वही स्टेशन के बाहर कई प्रकार के झोल हैं जो एशियन न्यूज के स्टिंग में सामने आई है..रेलवे स्टेशन पर क्या कुछ खेल चल रहा है देखिए इसी पर आधारित हमारा खास रिपोर्ट..
रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे मौजूदा पार्किंग व्यवस्था को लेकर लोग हालाकान और परेशान है…इस संबंध में एशियन न्यूज़ को कई शिकायतें भी मिली थी जिसके बाद हमारी टीम ने पहले अपने कुछ लोगों को भेजकर इस मामले की सच्चाई जाना..इसके बाद हमने संवाददाता ने अपने खुफिया कैमरे में पार्किंग में चल रहे ओवर रेट लेते हुए कैद किया..जब हमारी टीम रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के पास पहुंची और पार्किंग में दोपहिया वाहन पार्क कर रसीद कटवाया तो वहां 10 की जगह 20 रूपये लिया गया…हालांकि कैमरे देखकर कर्मचारी सतर्क हो गए और हमारे संवाददाता से बहस करने लिए…ऐसा हमारे संवाददाता ने दो बार फैक्ट चेक किया और लोगों से भी बात की..यहां समझने वाली बात यह भी है कि पार्किंग के ठेकेदार गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी करवा कर यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं जब हमारे संवाददाता ने सवाल किया तो पार्किंग के कर्मचारी बहस करने लगे दिखे वहां क्या कुछ हुआ आप भी देखिए
रायपुर रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी एशियन न्यूज ने रेलवे पार्किंग की अवस्था को लगातार दिखाया है…हालांकि बीच में कुछ कार्रवाई होने के बाद बदलाव भी हुए लेकिन फिर से वही रवैया अपनाया जा रहा है… रेलवे स्टेशन पर पार्किंग वाले अपनी मनमानी चला रहे हैं वहीं ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा वालों की मनमानी दिन प्रति दिन ओर बढ़ती जा रही है इस पर ना तो रेलवे के RPF के जवान ओर ना ही स्टेशन के आरटीओ विभाग इस पर कार्रवाई कर रही है हर दिन रेलवे स्टेशन पर बेतरतीब ओर नो पार्किंग में वाहन खड़े किए जा रहे हैं.. जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है आप भी देखिए क्या कुछ रहा है…
एशियन न्यूज़ की टीम जब अंदर पहुंची तो कर पार्किंग में अलग ही खेल चल रहा है यहां झोल सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि यह पार्किंग सिर्फ कर पार्किंग के लिए बनाई गई है लेकिन यहां कार पार्किंग के नाम पर साइकिल वालों से भी वही पैसे वसूले जा रहे हैं साथ ही कार पार्किंग की जगह ई रिक्शा पार्किंग दिया जा रहा है इसके पीछे क्या खेल चल रहा है आप इस वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं
रायपुर रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के बगल में नो पार्किंग में गाड़ियों का रेला लगा रहता है इसे देखने के लिए ना तो आरपीएफ के जवान आते हैं ना ही कोई अन्य कर्मचारी वहीं इसी के आड़ में पार्किंग ठेका वाले यात्रियों से पैसे भी ऐंठ लेते हैं स्टेशन के गेट नंबर 2 के ठीक बगल में एक कैफे भी है गेट के सामने दो पहिया वाहन खड़ी की जाती है जिससे आने जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानी होती है लेकिन इसको पूछने वाला कोई नहीं है वहीं साफ सफाई की बात करें तो यह भी नदारत है…आखिर क्या है मामला देखिए…
रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है… खास करके बुजुर्गों और विकलांग लोगों को ज्यादा हो रही है… क्योंकि रायपुर रेलवे स्टेशन में लिफ्ट और एस्कलेटर दोनो एक साथ खराब हो गए है….रायपुर रेलवे स्टेशन में गुढ़ियारी की ओर मौजूद एस्कलेटर में खराबी आई गई है. जिसके कारण इसे अभी बंद कर दिया गया है और मरम्मत की जा रही है…वहीं आए दिन लिफ्ट भी खराब रहते हैं… सर्विस स्टेशन पर आने वाले बुजुर्गों को किस प्रकार से परेशानी हो रही…आप भी इस वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं…
