
Raipur News: कलेक्टर गौरव सिंह की बड़ी कार्रवाई, NHMMI हॉस्पिटल का लाइसेंस किया रद्द...
Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में NHMMI हॉस्पिटल का लाइसेंस आखिरकार निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला भारती देवी खेमानी की मौत से जुड़े मामले और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। रिपोर्ट में इलाज में गंभीर लापरवाही, अवैध वसूली और जीवन रक्षक सुविधाओं की कमी जैसे आरोपों को सही पाया गया।
Raipur News: कलेक्टर कार्यालय की निर्णायक कार्रवाई
राज्य सरकार की सिफारिश और विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद, रायपुर जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने एक महीने की नोटिस अवधि के बाद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी किया। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों और वहां कार्यरत डॉक्टरों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है।
Raipur News: भारती खेमानी की मौत बनी जांच का आधार
यह मामला तब सामने आया जब मरीज भारती देवी खेमानी के परिजनों ने आरोप लगाए कि इलाज के नाम पर उन्हें ₹15 लाख का बिल थमाया गया और ₹1 करोड़ के स्टीमेट के बावजूद मरीज को बिना उचित चिकित्सा व्यवस्था के हैदराबाद रैफर कर दिया गया। एयर एम्बुलेंस में न डॉक्टर थे, न ही वेंटिलेटर की सुविधा। उड़ान भरते ही एम्बुलेंस को वापस लौटना पड़ा और इसी दौरान रास्ते में भारती खेमानी की मौत हो गई।
Raipur News: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग की जांच में पुष्टि हुई कि अस्पताल ने न केवल लापरवाही बरती, बल्कि मरीज और परिजनों को आर्थिक व मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। रिपोर्ट में अवैध वसूली, उपचार में लापरवाही और अस्पताल संचालन में नियमों की अनदेखी की बात स्पष्ट रूप से सामने आई।
Raipur News: ट्रस्ट के नाम पर मुनाफाखोरी
NHMMI हॉस्पिटल MMI ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित होता है, जिसका उद्देश्य समाजसेवा था। मगर सूत्रों के अनुसार, एक निजी उद्योगपति द्वारा ट्रस्ट की बागडोर संभालने के बाद इसे व्यावसायिक लाभ का केंद्र बना दिया गया। ट्रस्ट के नियमों के विरुद्ध दोहरी टेस्ट दरें, मुनाफाखोरी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं।
Raipur News: FIR और हत्या के केस की मांग
पीड़ित परिवार ने अब अस्पताल के मुख्य संचालकों, विशेष रूप से उद्योगपति सुरेश गोयल सहित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन से एफआईआर की अपील की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.