
Raipur News : सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री चौहान को भेंट की ‘जशप्योर’ ब्रांड की वनोपज टोकरी, आदिवासी महिलाओं की सराहना
Raipur News : रायपुर: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें ‘जशप्योर’ ब्रांड के लघु वनोपजों से बने स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों की टोकरी भेंट की। इस छींद कांसा की टोकरी में जशपुर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, ग्रीन टी, टाऊ पास्ता, महुआ कुकीज, महुआ गोंद लड्डू, रागी-मखाना लड्डू, महुआ च्यवनप्राश, शीरप, शहद और चाय जैसे उत्पाद शामिल थे। केंद्रीय मंत्री ने इन उत्पादों की गुणवत्ता और आदिवासी महिलाओं के कौशल की दिल खोलकर तारीफ की।
Raipur News : मुख्यमंत्री साय ने कहा, “ये उत्पाद केवल खाद्य पदार्थ नहीं, बल्कि आदिवासी बहनों के परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए कटिबद्ध है।” उन्होंने बताया कि जशपुर के ये उत्पाद छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय संसाधनों का बेहतरीन उपयोग दर्शाते हैं।.
Raipur News : केंद्रीय मंत्री चौहान ने ‘जशप्योर’ ब्रांड की विविधता और गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास स्थानीय कारीगरों और स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने का अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।