![Raipur News : CM साय ने पोलैंड की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Raipur-News-CM-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BF-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%A4.webp?fit=839%2C498&ssl=1)
Raipur News : CM साय ने पोलैंड की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित...
Raipur News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खनिज भंडार, वन संपदा और पर्यटन संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Raipur News : उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है और राज्य में निवेशकों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पोलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों के निवेशकों को भी छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया। पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यात्रा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं।
Raipur News : पावेल कोवल ने छत्तीसगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की और कहा कि यहां निवेश की बहुत संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पोलैंड के निवेशकों का स्वागत है और राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने राज्य की नवीन औद्योगिक नीति और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
Raipur News : छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं पर एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। मुलाकात में मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, मुकेश बंसल और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और यहां प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार और वन संपदा है। उन्होंने पोलैंड के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.