
Raipur City News
Raipur News : रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की भी दुखद मृत्यु हो गई। आतंकियों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर ने रायपुर में शोक की लहर दौड़ा दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Raipur News : इस दौरान सीएम साय ने घोषणा की कि दिनेश मिरानिया के सम्मान में रायपुर में एक सड़क या चौराहे का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। सीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस घोषणा पर दिनेश के परिजनों ने सरकार का आभार जताया।