
CM साय
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नई ऊर्जा की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने सवन्नी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही राज्य को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भरोसा जताया।
Raipur News: मुख्यमंत्री साय ने कहा, “क्रेडा छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में एक मजबूत कड़ी है। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में इसकी भूमिका बेहद अहम है। मुझे पूरा विश्वास है कि भूपेंद्र सवन्नी के नेतृत्व में स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को प्राथमिकता दे रही है, जो रोजगार, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक मजबूती का आधार बनेगी। मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिशा राज्य को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी।
Raipur News: भूपेंद्र सवन्नी ने पदभार ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री साय, सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इसे पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जाए।” सवन्नी ने हरित ऊर्जा के जरिए राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में विकास की नई रोशनी पहुंचाने का वादा किया।
Raipur News: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पवन साय, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, क्रेडा के CEO राजेश राणा और अन्य निगम-मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.