
Raipur News
Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य भर से आए मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों और प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित किया। यह आयोजन राज्य में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया।
शिक्षा केवल डिग्री नहीं, राष्ट्र निर्माण का मार्ग
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षा को केवल नौकरी या डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज की सेवा का जरिया बताया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषाओं में शिक्षा और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू करना राज्य की शैक्षिक प्रगति का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। एक समय था जब गांवों में परीक्षा केंद्र नहीं होते थे, लेकिन आज छत्तीसगढ़ के बच्चे हर क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठा रहे हैं।” उन्होंने बचपन का एक प्रेरणादायक अनुभव भी साझा किया, जब उन्हें पांचवीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ा था।
शिक्षा में बुनियादी बदलाव की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने राज्य के रजत जयंती वर्ष का उल्लेख करते हुए बताया कि पहले जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज राज्य में 15 से अधिक मेडिकल कॉलेज, IIT, NIT, IIM, और AIIMS जैसे संस्थान मौजूद हैं। गांव-गांव में स्कूल और कॉलेज खुलने से शिक्षा का दायरा व्यापक हुआ है।
नई शिक्षा नीति: मातृभाषा में शिक्षा की पहल
सीएम ने बताया कि अब बस्तर जैसे क्षेत्रों में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू की गई है, जिससे बच्चों को अपनी मातृभाषा में बेहतर समझ और आत्मविश्वास प्राप्त हो रहा है। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई को उन्होंने छात्रों के लिए एक क्रांतिकारी कदम करार दिया।
युवाओं के संकल्प से बनेगा विकसित भारत
इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज सम्मानित हो रहे छात्र ही वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत का उज्ज्वल भविष्य बताया।
भाषाई विविधता को मिल रहा सम्मान
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएसवाय संस्था प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है और नई शिक्षा नीति के तहत भाषाई विविधता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे सकारात्मक बदलावों की भी सराहना की।
कलात्मक प्रतिभाओं को भी मिला मंच
कार्यक्रम में वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने मुख्यमंत्री साय को एक विशेष पेंटिंग भेंट की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सीएम साय को एक साथ दर्शाया गया था। यह क्षण समारोह का भावनात्मक आकर्षण बन गया।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति से सजा मंच
इस सम्मान समारोह में पीएसवाय के प्रेसिडेंट डॉ. एस.के. मिश्रा, सलाहकार महेंद्र गुप्ता, सीईओ शुभ्रा शुक्ला सहित कई शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, शिक्षक और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पूरा आयोजन शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.