Raipur News : राजधानी पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई.....
महेश कुमार साहू/रायपुर। राजधानी रायपुर में निजात के तहत लगातार नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक बार फिर से आमानाका थाने इलाके में एक गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि, मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार पहिया वाहन सहित 18 किलो गांजा के साथ एक आरोपी पर रेड कार्रवाई की गई है। गांजा की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पूरा मामला आमानाका थाना इलाके का है।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी की पहचान ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज (31) के रूप में हुई है, जो कबीर नगर, रायपुर का निवासी है
गांजे की कीमत
पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है, और यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिससे नशे के कारोबार में कमी लाने की कोशिश की जा रही है
