Hamirpur Crime News : हमीरपुर : अमित नामदेव : हमीरपुर करवा चौथ पर पति के गुटका खाने से गुसाई पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की खत्म, निर्जला व्रत रख पत्नी ने अपने पति से गुटका छोड़ने की थी
डिमांड, पत्नी की मांग को लेकर दोनों में रात्रि पूजा के बाद हुआ था विवाद , पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा था निर्जला ब्रत, 12 बजे रात्रि में बेडरूम में लगे पंखे से लटकर पत्नी ने फांसी लगा ली, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
आपको बता दे ये पूरा मामला हमीरपुर जनपद के थाना जलालपुर गांव का है, जहां करवा चौथ की रात चाँद का दीदार कर फाँसी पर झूल गई विवाहिता, पति के गुटखा छोड़ने की कसम ना खाने पर पत्नी ने की आत्महत्या, दो साल पूर्व सगी
बुआ के लड़के से प्रेम विवाह करने वाली 22 वर्षीय युवती ने करवाचौथ के चांद का दीदार करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,फंदे से लटका शव देख परिवार में कोहराम मच गया। घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या करने की
Hamirpur Crime News
बात सामने आ रही है।। जलालपुर गांव के सुलभ ने दो साल पूर्व जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर के धमनाखुर्द गांव निवासी सगे मामा की पुत्री सारिका से शादी की थी। इस विवाह ने परिवारों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी,कल
रविवार को सारिका ने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। शाम को पूजा-पाठ करने के साथ ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत का पारण किया था,लेकिन देर रात दंपति के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई,पति
बरामदे में और पत्नी कमरे में सोने चले गई. देर रात सारिका ने कमरे के अंदर पंखे के हुक से फांसी लगा ली।।
Abhanpur News : छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर संघ के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे
बता दे सुबह सात बजे सारिका का शव फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि
सुलभ और उसके परिवार के लोग अभी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. मृतका के परिजन भी गांव पहुंच रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.