
अमित शाह
रायपुर : Raipur News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शनिवार देर शाम रायपुर लौट आए। उन्होंने दंतेवाड़ा में आयोजित इस पारंपरिक उत्सव में भाग लिया और वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जहां सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। गृहमंत्री ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि जिस क्षेत्र को कभी नक्सलवाद का गढ़ माना जाता था, वहां अब विकास की बयार बह रही है। उन्होंने डोंडरा पंचायत की एक तस्वीर साझा की, जिसमें सोलर पैनल के नीचे बच्चे मोबाइल चलाते नजर आ रहे हैं। शाह ने लिखा कि यह दृश्य क्षेत्र में बदलाव, विकास और विश्वास की कहानी बयां करता है।
Raipur News : इसी कड़ी में अमित शाह आज देर रात रायपुर में गृह विभाग की एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए बनाई जा रही रणनीतियों, आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और हाल के अभियानों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि यह बैठक प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।