
CG News
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh and pan India
CG News
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने सुशासन को सुदृढ़ करने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से “सुशासन तिहार-2025” के आयोजन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर इस आयोजन को 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। यह तिहार न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा का मंच बनेगा, बल्कि जन संवाद को भी बढ़ावा देगा।
CG News: मुख्यमंत्री के अनुसार, पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जनता से समस्याओं के आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, जिला व विकासखंड मुख्यालयों में समाधान पेटियां रखी जाएंगी, जिनमें लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपनी शिकायतें डाल सकेंगे। हाट-बाजार और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही, एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिस पर भी आवेदन किया जा सकेगा। प्रत्येक आवेदन को एक यूनिक कोड दिया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन फॉर्म मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।
CG News: दूसरे चरण में सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा, जिन्हें एक माह की अवधि में समाधान करना होगा। इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदकों को पावती दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर आवेदकों की सहायता के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। समाधान की गुणवत्ता की जांच जिला व राज्य स्तर पर की जाएगी और इसके लिए बजट के आधार पर मांगों का निराकरण होगा।
CG News: तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं योजनाओं और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा नागरिकों से योजनाओं के लाभ के संबंध में फीडबैक लेंगे। प्रभारी मंत्री और विभागीय सचिव भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।
CG News: इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर दोपहर बाद समीक्षा बैठकें होंगी, जिनमें आवेदनों के निराकरण और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री प्रेसवार्ता करेंगे और नागरिकों व सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। राज्य स्तर से समीक्षा के लिए बिंदुवार पत्रक भी उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार का यह प्रयास प्रदेश में सुशासन और जनसेवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.